कोरोना संदिग्ध युवक और एक महिला की मौत, सांस लेने में तकलीफ और बुखार के बाद दोनों को एडमिट कराया गया था

कानपुर-हैलट में न्यूरों साइंस सेंटर कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में कोरोना संदिग्ध एक बुजुर्ग महिला और युवक की मौत हो गई। शहर में कोरोना संदिग्धों की मौत आकड़ा 7 हो गया है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि 7 मौतों में से 5 मरने वालों की रिर्पोट निगेटिव आई है। दोनों ही मृतकों के सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। मंगलवार शाम तक रिर्पोट आने की उम्मीद है। सोमवार देर रात युवक को कोरोना प्रोटोकाल के तहत कब्रितान में दफना दिया गया।


कर्नलगंज थाना क्षेत्र के तिकुनिया पार्क का रहने वाला 38 वर्षीय युवक बुखार और सीने की जकड़न से परेशान था। युवक का पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जब उसे राहत नहीं मिली तो परिजनों ने शुक्रवार को हैलट के न्यूरों साइंस कोविड-19 के आईसीयू में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान युवक की सोमवार शाम मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर पहुंचें सपा विधायक इरफान सोलंकी ने डाक्टरों के सामने रात में ही अंतिम संस्कार करने का प्रस्ताव रखा था। डाक्टरों ने शव को स्पेशल बैग शव को सील कर परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल टीम की देखरेख में शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया।


किदवई नगर में महिला की मौत 
वहीं किदवई नगर में रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सांस लेने में दिक्कत थी और सीने में जकड़ व बुखार की शिकायत थी। महिला के परिजना बीते रविवार रात मुरारी लाल चेस्ट हास्पिटल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे थे। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद महिला को हैलट के फ्लू वार्ड के रेफर कर दिया था। महिला को न्यूरो सांइस कोविड 19 हास्पिटल में बने वैटिंलेटर मे रखा गया था। महिला की रविवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई थी।


प्रशासन की सख्ती के बाद जांच कराने पहुंचा तब्लीगी जमाती
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तब्लुगी जमात में शामिल होकर आया एक युवक शहर में छिपा था। प्रशासन की सख्ती के बाद सोमवार युवक हैलट की ओपीडी में पहुंचा और जांच कराई । डाक्टरों ने युवक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। इसके साथ ही युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा है। चमनगंज थाना क्षेत्र के हलीम कॉलेज के पास रहने वाला 30 वर्षीय युवक बीते 18 मार्च को निजामुद्दीन मरकज जमात में शामिल होने के लिए गया था। बीते 21 मार्च को युवक कार से शहर लौटा था। फिलहाल डाक्टर उसकी हिस्ट्री खंगालने में जुटे हैं।